बीजेपी एमएलसी का नीतीश पर निशाना-‘नियत पर शक होता है, प्रवक्ताओं को बुलडाॅग की तरह छोड़ा
सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू और बीजेपी के बीच की तकरार थमती नजर नहीं आ रही है। केन्द्र में मंत्रिमंडल विवाद और गिरिराज सिंह के ट्वीट के बाद जेडीयू और बीजेपी के बीच तनातनी और बढ़ी है। दूरियां लगातार बढ़ रही है और यही बढ़ती दूरियां महागठबंधन और आरजेडी को यह भरोसा दे रहा है कि नीतीश एक बार फिर महागठबंधन का हिस्सा हो सकते हैं इसलिए उन्हें राजद की ओर से बार-बार आॅफर दिया जा रहा है। दूसरी तरफ आज बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने अपने बयान से एनडीए में तूफान ला दिया है। सच्चिदानंद राय ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि नीतीश की नियत पर शक होता है।
उन्होंने अपने प्रवक्ताओं और नेताओं को बुलडाॅग की तरह छोड़ रखा है। गठबंधन को नुकसान हुआ तो नीतीश की पार्टी को होगा बड़ा नुकसान। 19 मई को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव दिन वोट डालनें के बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि धारा 370, काॅमन सिविल कोड जैसे मुद्दों को लेकर जेडीयू की राय अलग है। जिस तरह से नीतीश कुमार ने कहा उसकी कोई जरूरत उस दिन नहीं थी। जेडीयू की ओर से लगातार बयान सामने आ रहे हैं जबकि बीजेपी के नेता संयमित हैं लेकिन बयानों से तकलीफ होती है। आपको बता दें कि सच्चिदानंद राय के बयान को हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि इससे पहले सच्चिदानंद राय ने नीतीश कुमार के खिलाफ एक वीडियो जारी किया था और कहा था कि बीजेपी और नीतीश की दोस्ती तेल और पानी की तरह है जिसमें नीतीश तेल की तरह हमेशा उपर रहना चाहते हैं।
सच्चिदानंद राय ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान बगावत का एलान कर दिया था तब बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को डैमेज कंट्रोल के लिए आगे आना पड़ा था। सच्चिदानंद राय को मनाने के लिए चार्टड प्लेन आया था जाहिर है सच्चिदानंद राय बीजेपी में एक साख वाले नेता हैं और उनका बयान एनडीए के अंदखाने को बवाल बढ़ाएगा।
Comments are closed.