शीतकालीन सत्र के पहले दिन साइकिल से सदन पहुंचे बीजेपी एमएलसी संजय पासवान
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन बीजेपी एमएलसी संजय पासवान साइकिल से विधान परिषद पहुंचे। संजय पासवान जल जीवन हरियाली मिशन का संदेश देने के लिए आज साइकिल की सवारी करते हुए सदन पहुंचे थे, उन्होंने सभी सदस्यों को साइकिल से विधान परिषद आने का आग्रह किया। बीजेपी एमएलसी संजय पासवान हाल के दिनों में अपने बयानों की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहे हैं।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ उन्होंने एक बयान देकर बिहार की सियासत में बवाल मचा दिया था। संजय पासवान ने कहा था कि नीतीश कुमार को केन्द्र की राजनीति करनी चाहिए और बीजेपी नेताओं के लिए जगह खाली करनी चाहिए। यही नहीं संजय पासवान ने इसके बाद कई और बयान दिये थे जिससे जेडीयू काफी नाराज हुई थी और दोनों दलों के बीच तल्खी इस हद तक बढ़ गयी थी कि एक वक्त लगा कि यह दोस्ती टूट जाएगी।
हांलाकि संजय पासवान के अलावा गिरिराज सिंह और बीजेपी के दूसरे नेता भी नीतीश कुमार पर हमलावर रहे हैं। बहरहाल अपने बयानों से बिहार की सियासत में बवाल मचाने वाले संजय पासवान आज साइकिल की सवारी करते विधान परिषद पहुंचे। इससे पहले बीजेपी सांसद रवि किशन की साइकिल से संसद पहुंचने वाली तस्वीर खूब सुर्खियों में रही थी।
Comments are closed.