City Post Live
NEWS 24x7

जेडीयू पर फिर भड़के बीजेपी एमएलसी-‘नसीहत मत दीजिए, बीजेपी की बदौलत आयी 16 सीटें

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

जेडीयू पर फिर भड़के बीजेपी एमएलसी-‘नसीहत मत दीजिए, बीजेपी की बदौलत आयी 16 सीटें

सिटी पोस्ट लाइवः एनडीए का झगड़ा फिलहाल खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। जेडीयू और बीजेपी नेताओं के बीच भिड़ंत का सिलसिला जारी है। कल सीएम नीतीश कुमार ने यह दावा किया कि एनडीए में कोई झगड़ा नहीं है, मिलकर 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगा और हम 206 सीटें जीतेंगे। जबकि आज बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने बड़ा बम फोड़ दिया है। उन्होंने कहा है कि जेडीयू बीजेपी को नसीहत न दें।

बीजेपी की बदौलत हीं 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 16 सीटें आयी है। विद्यापति भवन में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी एमएलसी ने कहा कि हम पार्टी के नेता संजय पासवान के बयान का समर्थन करते हैं।जदयू पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के बदौलत हीं उसे लोकसभा चुनाव मे 16 सीटें ल पाई है।

इसके पहले बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार की गद्दी बीजेपी के हवाले कर देनी चाहिए।नीतीश कुमार बिहार की गद्दी बीजेपी नेता सुसील मोदी के हवाले कर दिल्ली चले जायें। संजय पासवान के बायन के बाद बवाल मच गया था।जेडीयू ने संजय पासवान पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि बिहार में नीतीश के विकास के नाम पर वोट मिला है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.