सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में जातीय जनगणना का मुद्दा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. विपक्ष की तरफ से लगातार इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमले किये जा रहे हैं. अब तक जदयू के नेता जातीय जनगणना के समर्थन में थे. लेकिन, अब भाजपा नेता ने भी जातीय जनगणना का समर्थन कर दिया है. दरअसल, इस मामले में भाजपा विधायक मिथिलेश कुमार समर्थन करते हुए सरकार से बड़ी मांग कर दी है. उन्होंने कहा है कि, जो कोई भी जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं वे सभी अपनी जगह पर सही हैं.
साथ ही कहा कि, उनकी मांग है कि जातीय जनगणना होनी चाहिए, तभी तो पता चलेगा कि कितनी तेजी से मुस्लिम आबादी बढ़ रही है. यही कारण भी है कि भाजपा जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग करती है. मिथिलेश कुमार ने यह भी कहा कि जनसंख्या नियंत्रण क़ानून की जब हमारी पार्टी मांग करती है तो उसका विरोध कुछ सेक्युलर पार्टियां वोट बैंक के लिए करती हैं, लेकिन जिस तेजी से एक खास धर्म की आबादी बढ़ रही है, उसका नतीजा आने वाले समय में ठीक नहीं होगा.
बता दें कि, जातीय जनगणना का मुद्दा कल मानसून सत्र के दौरान भी सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा उठाया गया था. तेजस्वी यादव शुरू से ही जातीय जनगणना की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं, जदयू के विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की है. बता दें कि, कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जातीय जनगणना का समर्थन किया था.
Comments are closed.