सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी कोटे के मंत्री ने खास करके बिहार के युवाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, बीजेपी कोटे से राज्य के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय रजला स्थित बीजेपी के पार्टी कार्यालय पर आयोजित किसान चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने यह ऐलान किया.
रामसूरत राय ने कहा कि, नए साल में बिहार में राजस्व विभाग में 10 हजार पदों पर सरकारी वैकेंसी निकाली जाएगी. जिसकी प्रक्रिया मार्च तक पूरी कर ली जाएगी. साथ ही उनका कहना था कि, आम जनता का दाखिल खारिज, जमाबंदी, एलपीसी जैसे काम उनके नजर में पहली प्राथमिकता होगी.
इस दौरान रामसूरत राय ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को अपना निशाना भी बनाया. उन्होंने दोनों को अपने घेरे में लेते हुए कहा कि, इनके पास कोई काम नहीं रह गया है. साथ ही उन्होंने नयी कृषि कानून का समर्थन किया और कहा कि, यह किसानों के हित में है और लाभकारी है. देश की सबसे बड़ी जनता किसान है. देश के पीएम ने किसानों के लाभ और खुशहाली के लिए यह कल्याणकारी योजना की शुरुआत की है. तो, राजस्व विभाग में लगभग 10 हजार पदों पर भर्तियां होंगी, जोकि खास करके युवाओं के लिए लाभकारी हो सकता है.
Comments are closed.