बीजेपी नेता अश्विनी कुमार चौबे ने राहुल गाँधी को बताया मानसिक रूप से बीमार.
सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे एक बार फिर विवादित बयान देकर फंस गये हैं. अश्वनी चौबे ने इस बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी को मानसिक रूप से बीमार बताते हुए कहा कि – “मेंटल सिजोफ्रेनिया की बीमारी है. वो जिस तरह की बात करते हैं, उससे लगता है कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. राहुल गांधी गठबंधन की राजनीति का फायदा उठाना चाहते हैं लेकिन उनका मकसद कभी कामयाब नहीं होगा. उन्होंने अपने बयान में महागठबंधन को ‘ठगबंधन’ करार दिया और कहा कि महागठबंधन के नेताओं को जनता की हाय लगी है.”
अश्वनी चौबे ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा कि – “हमारे प्रधानमंत्री मोदी देश को आगे ले जा रहे हैं, आज देश की GDP बढ़कर 8.2 फ़ीसदी हो चुकी है, हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बनने वाली है लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी हमारे प्रधानमंत्री को झूठा बताकर उनका अपमान करते हैं.” बता दें बता दें कि राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर राफेल डील में घोटाले का आरोप लगाया है जबकि भाजपा का कहना है कि राहुल गाँधी झूठ बोलकर देशवासियों को मोदी सरकार के बारे में गुमराह कर रहे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे शनिवार को सासाराम में विकास योजना की समीक्षा के लिए आए थे. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राधामोहन पांडे, शरद चंद्र संतोष सहित कई नेता उनके साथ थे.उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर भी निशाना साधा और कहा कि पशुओं का चारा खा जाने वाले नेताओं को आज जेल में रहना पड़ रहा है. गरीबों के साथ धोखाधड़ी का नतीजा आज सबके सामने हैं.
यह भी पढ़ें – “बच्चियों की ईज्जत लूटी जा रही है और नीतीश जी सीटों का बँटवारा में मस्त हैं”- तेजस्वी यादव
Comments are closed.