बीजेपी ने मना लिया है रूठे ‘पासवान’ को, एनडीए से अलग नहीं होगी लोजपा
सिटी पोस्ट लाइवः सियासत के अंदरखानों से अभी जो खबर सामने आ रही है वो बिहार की राजनीति के लिहाज से बेहद अहम है। खबर है कि बीजेपी के खिलाफ अपना दर्द और गुस्सा बयां करने वाली सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी की नाराजगी बीजेपी ने दूर कर दी है। रूठे रामविलास पासवान को बीजेपी ने मना लिया है। आपको बता दें कि लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर बीजेपी को चेताया था कि अगर समय रहते सीटों का बंटवारा नहीं हुआ तो एनडीए को नुकसान होगा। इसके ठीक एक दिन बाद पटना में लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बेहद सधे शब्दों में बीजेपी को चेतावनी दी थी कि अगर बीजेपी में सम्मान नहीं मिला तो हमारे पास दूसरे रास्ते भी हैं। लोजपा की इस धमकी के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया था।
बीजेपी डैमेज कंट्रोल मे जुटी हुई थी। रामविलास पासवान को लगातार मनाने की कोशिशें हो रही थी। कल दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रामविलास पासवान और चिराग पासवान के साथ 1 घंटे तक बैठक की थी। आज वित्तमंत्री अरूण जेटली भी रामविलास पासवान से मिले हैं। सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक रामविलास पासवान एनडीए का हिस्सा बने रहेंगे. सूत्रों से खबर है कि आज संसद भवन में हुई बैठक में सीट शेयरिंग पर फाइनल फॉर्मूला तैयार कर लिया गया है. हालांकि इसकी कोई जानकारी बाहर नहीं आई है. लेकिन सूत्रों के अनुसार यह बीजेपी-एलजेपी को 17-17 सीटें और एलजेपी को 6 सीटें दी जाएंगी. वहीं खबर ये भी है कि एलजेपी को बीजेपी के कोटे से एक राज्यसभा की सीट भी दी जाएगी. जाहिर है बीजेपी डैमेज कंट्रोल में सफल रही है। रालोसपा के जाने के बाद बीजेपी ने दूसरी सहयोगी लोजपा को छिटकने से रोक लिया है।
Comments are closed.