हरियाणा में फिर से BJP सरकार, खट्टर बनेगें सीएम और चौटाला उपमुख्यमंत्री
सिटी पोस्ट लाइव : हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनने का रास्ता आखिरकार साफ़ हो गया है. सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी ने हाथ मिला लिया है.दुष्यंत चौटाला के साथ बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जननायक जनता पार्टी के साथ सरकार बनाने का ऐलान कर दिया है.हरियाणा का मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा और उपमुख्यमंत्री जेजेपी का होगा. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी मिलकर सरकार बनाएगी.
अमित शाह ने कहा कि कई निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी को समर्थन दिया है. शनिवार को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मंत्रियों के नाम पर फैसला लिया जाएगा.अमित शाह के ऐलान के बाद यह साफ हो गया है कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी और 8 महीने पुरानी पार्टी जेजेपी मिलकर सरकार चलाएंगे. मनोहर लाल खट्टर ही एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे क्योंकि इस बात का ऐलान पहले ही पीएम मोदी कर चुके हैं. दुष्यंत चौटाला हरियाणा के उपमुख्यमंत्री बनेंगे.
Comments are closed.