सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर लगभग सभी राजनितिक दलों ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था जो कि काफी चर्चा का विषय रहा. जारी किये गए सभी घोषणा पत्रों में सबसे विवादित बीजेपी का रहा क्योंकि बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए जनता से वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे लोगों को फ्री में कोरोना संक्रमण का वैक्सीन उपलब्ध करायेंगे.
जिसके बाद निर्वाचन आयोग से शिकायत की गयी थी. दरअसल पिछले हफ्ते ही सूचना का अधिकार कार्यकर्ता साकेत गोखले ने चुनाव आयोग से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही कहा गया था कि बीजेपी द्वारा लोगों से किया गया वादा चुनाव की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.
खबर की माने तो इस पर जांच करने के बाद चुनाव आयोग ने कहा कि बीजेपी ने किसी भी तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है. निर्वाचन आयोग ने सूचना का अधिकार कार्यकर्ता को भेजे अपने जवाब में कहा है कि चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादों को लेकर स्पष्ट नियम निर्धारित हैं. और उन सारे नियम के मुताबिक किसी भी पार्टी द्वारा अपने घोषणा पत्र में ऐसा वादा नहीं कर सकते हैं जो संविधान के अनुकूल न हो और वोटर्स के अधिकार को प्रभावित करे. इसके मुताबिक बीजेपी के द्वारा किया गया वादा आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करता है.
Comments are closed.