सिटी पोस्ट लाइव :सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट करवा कर RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भारत लौट रहे हैं. लालू यादव के स्वस्थ होकर स्वदेश वापसी को लेकर उनके समर्थकों में काफी उत्साह है. लेकिन बीजेपी नेता उनको शुभकामना के साथ साथ नसीहत भी दे रहे हैं.बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि यह खुशी की बात है कि लालू प्रसाद यादव अपना इलाज करवाकर अपने देश लौट रहे हैं. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपना गुर्दा दान दिया है. अब लालू प्रसाद यादव 1991 में जो तेवर उन्होंने दिखाया था वह कृपया कर न दिखाएं. 10 हजार करोड़ का जो चारा घोटाला किए थे, वह ना करें. मैं हाथ जोड़ कर प्रार्थना करता हूं.
संजय जायसवाल ने कहा, उनकी उम्र भी हो गई है. गुर्दा परिवार के सदस्य से दान में मिला है. 4 साल जेल जाने के बाद अब लालू प्रसाद यादव 91 वाली कोई हरकत नहीं करेंगे, और किसी ने श्याम बिहारी प्रसाद सिन्हा को पैदा कर एक बड़ा घोटाला नहीं करेंगे यह उम्मीद में उनसे इस उम्र में जरूर करूंगा.लालू प्रसाद यादव को लेकर दूसरी ओर भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि लालू यादव जल्द स्वस्थ हो इसके लिए मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं. उनकी तबीयत जब पिछली बार खराब हुई थी और वह दिल्ली एम्स में भर्ती हुए थे. उस वक्त जाकर के भी मैंने उनसे मुलाकात की थी. इस बार भी जब सिंगापुर में उनका गुर्दा ट्रांसप्लांट हो रहा था तो लालू यादव के करीबियों से मेरी बात हुई थी और मैंने उनका हालचाल जाना था. वह जल्द स्वस्थ हो जाए हम सबके लिए खुशी की बात होगी.
Comments are closed.