City Post Live
NEWS 24x7

उपेन्द्र कुशवाहा बीजेपी ने दी नसीहत-‘ई गलती मत कीजिएगा कुशवाहा जी’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

उपेन्द्र कुशवाहा के विषपान वाले बयान पर बीजेपी ने दी नसीहत-‘ई गलती मत कीजिएगा कुशवाहा जी’

सिटी पोस्ट लाइवः रालोसपा अध्यक्ष उपेनद्र कुशवाहा के एक बयान पर बिहार की सियासत का पारा चढ़ा हुआ है। बयान पर राजनीति इसलिए गरमा गयी है क्योंकि उनके बयान के बाद अब दूसरे राजनीतिक दलों के बयान भी सामने आ रहे हैं। बीजेपी ने उपेन्द्र कुशवाहा को नसीहत दी है कि वो विषपान करने की गलती न करें अन्यथा स्वार्थी लोग गद्दी पर बैठ जाएंगे।

बिहार बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने ट्वीट कर कहा है कि… आदरणीय /@UpendraRLSPजी! आप महाठगबंधन में परिवारपरस्त स्वार्थी लोगों से घिरे हैं। वहाँ कोई अमृतमंथन नहीं चल रहा है बल्कि दूसरों की कीमत पर खुद को नेता बनने की होड़ है। ऐसी भूल कभी मत करियेगा, नहीं तो सभी आपको वाकई राजनीतिक विषपान करा खुद नेता सिद्ध करने लग जाएंगे। जरा बचके रहियेगा।

बता दें कि शनिवार को लोहिया की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उपेन्द्र कुशवाहाा ने महागठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कहा कि अभी समुद्र मंथन का समय है। अभी हम लोग समुद्र को मथ रहे हैं। मंथन में अगर अमृत निकला तो आप सब लोग पी लेना अगर विष निकले तो मुझे खोज लेना मैं पीने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि हमे सत्ता का लोभ नहीं हम अंतिम कुर्सी पर बैठने को तैयार हैं हमें अपनी चिंता नहीं बल्कि बिहार के लोगों की चिंता है। मेरा लक्ष्य बिहार के लोगों के लिए इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.