सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधान परिषद चुनाव की काउंटिंग आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गयी थी और इसके साथ ही भाजपा प्रत्याशी नवल किशोर यादव 1296 वोट से जीत हासिल कर लिया है. पटना स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में मतगणना की गयी.
नवल किशोर यादव ने दूसरे स्थान पर रहे नारायण यादव को हराया. नारायण यादव को 1877 वोट मिला है जबकि नवल किशोर यादव 3173 वोट मिला है. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 14 और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कुछ देर बाद हो जाएगा. इसमें स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से मंत्री नीरज कुमार और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी नवल किशोर यादव प्रमुख हैं.
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 8 प्रत्याशियों के लिए 6000 मतदाताओं ने मतदान किया है. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 14 प्रत्याशियों के लिए 57 हजार मतदाताओं ने मतदान किया है. बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव 2020 के तहत पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना का कार्य स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप में आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय मीठापुर स्थित मतगणना केंद्र पर संपन्न हुआ.