शक्ति सिंह के इस्तीफे की मांग पर बीजेपी का हमला, कहा- कांग्रेस की राजनीति सोशल मीडिया तक सीमित

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के ट्वीट के जरिये इस्तीफे की मांग को लेकर सियासत गरमाई हुई है. वहीं राजनीति में कोई भी पार्टी एक-दूसरे पर जुबानी हमले करने से नहीं चूकते है. शक्ति सिंह गोहिल के ट्वीट पर बीजेपी ने हमला किया तो वहीं राजद ने उनका समर्थन भी किया है.

बीजेपी के नेता निखिल आनंद ने कांग्रेस पर हमला बोला है और कहा कि, बिहार को संभालना सबके बस की बात नहीं. इसके साथ ही कांग्रेस की राजनीति को सोशल मीडिया तक ही सीमित बताया. उन्होंने कहा कि, यह बात साबित हो गई कि अब ये लोग ट्विटर और सोशल मीडिया के माध्यम से ही जिम्मेवारी लेंगे और देंगे. कांग्रेस का 135 साल का इतिहास खत्म हो गया है.

वहीं इस मामले में राजद के नेता मृत्युंजय तिवारी ने कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल का समर्थन करते हुए कहा कि, शक्ति सिंह गोहिल स्वास्थ्य कारणों से बिहार के प्रभार से अपने आपको मुक्त करने की मांग अपने आलाकमान के सामने रखा है. इस पर सियासत नही होना चाहिए इसे किसी और नजरिये से नही देखना चाहिए. बता दें कि, कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने पार्टी नेतृत्व से गुजारिश की है कि मुझे प्रभार से मुक्त किया जाए और कोई आम जिम्मेदारी दी जाए. उन्होंने ये बात ट्वीट कर कही है.

Share This Article