जेडीयू के बाद बीजेपी ने भी किया राज्यसभा प्रत्याशी के नाम का ऐलान
सिटी पोस्ट लाइव : राज्यसभा चुनाव को लेकर जेडीयू के बाद अब बीजेपी ने भी बिहार से आज अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इसकी सूचना सीपी ठाकुर और उनके बेटे विवेक ठाकुर को देने के साथ ही औपचारिक ऐलान कर दिया गया है. बता दें विवेक ठाकुर विधान पार्षद भी रह चुके हैं. 9 अप्रैल को सीपी ठाकुर का राज्यसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है.
बताते चलें बीजेपी से पहले जेडीयू ने राज्यसभा चुनाव को लेकर अपने दोनों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. जेडीयू कोटे से राज्यसभा के सभापति हरिवंश और रामनाथ ठाकुर पार्टी के उम्मीदवार होंगे. इसकी घोषणा पटना में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कर दिया था. वशिष्ठ ने कहा कि पार्टी के लिए उपयोगी और उपयुक्त उम्मीदवारों के नाम पर फैसला लिया गया है और ये केवल जदयू का फैसला है. सिंह ने कहा कि इन नामों को लेकर बीजेपी से कोई बात नहीं हुई है.
जाहिर है कि राज्यसभा की अप्रैल में रिक्त हो रही 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होंगे. राज्यसभा में 17 राज्यों की 55 सीटें सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने व अन्य वजहों के कारण अप्रैल में अलग-अलग तारीखों को खाली हो रही हैं. जिसमें से इसबार राज्यसभा के लिए 5 सीटें खाली हो रही है. इन पांच सीटों में तीन जदयू की और दो भाजपा के पास है. हालांकि इनमें एनडीए को तीन सीटें ही वापस मिलेंगी. इनमें जदयू में दो सीटों जदयू की दावेदारी है. राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 13 मार्च है. 16 मार्च तक नामांकन पत्रों की छंटनी होगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 18 मार्च है.
Comments are closed.