सिटी पोस्ट पटना : राजधानी पटना का एअरपोर्ट चदिया घर से सटे होने के कारण बेहद खतरनाक बन गया है. एयरपोर्ट पर आये दिन विमानों से पक्षियों के टकराने की घटनाएं हो रही हैं. शनिवार को भी विमान से पक्षी टकरा गया .एक बड़ा विमान हादसा होते-होते बच गया. दिल्ली से पटना एअरपोर्ट पर लैंड कर रहे गो एयरवेज का विमान (फ्लाइट सं. G8-135) चिड़िया से टकरा गया. हादसा लैंडिंग के दौरान हुआ और गनीमत थी कि बर्ड हिटिंग की वजह से विमान को नुकसान नहीं पहुंचा .पायलट ने समझदारी से सेफ लैंडिंग करा दिया .लैंडिंग के तुरत बाद विमान का सेफ्टी इंजीनियर की टीम ने इंस्पेक्शन किया. सूत्रों के अनुसार विमान को नुकसान नहीं पहुंचा है .कुछ घंटे बाद विमान ने फिर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी.
28 जून को भी पटना से दिल्ली जा रहा एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गया था. AI 410 फ्लाइट के विमान से टेकऑफ के बाद पक्षी टकरा गया था. ऐहतियात बरतते हुए पायलट ने विमान को वापस एयरपोर्ट पर ही उतार लिया था. इसमें दिल्ली जाने वाले एयर इंडिया के विमान के 124 यात्री बाल-बाल बच गए थे. 16 जून को ऐसी दो घटनाएं हुई. सुबह पटना एयरपोर्ट पर विमान के उतरने के दौरान स्पाइस जेट और शाम में इंडिगो के एक विमान से पक्षी टकरा गया था. इसकी वजह से इंडिगो के विमान के इंजन का ब्लेड क्षतिग्रस्त हो गया था.पटना एअरपोर्ट विमान से लगातार पक्षियों के टकराने से यात्री दहशत में हैं.गौरतलब है कि बर्ड हिट एक बड़े विमान दुर्घटना के कारण बन चुके हैं.