गुजरात में दबोचा गया बिहार का कुख्यात उज्जवल सिंह, 14 करोड़ रूपये के साथ हुई गिरफ्तारी!
सिटी पोस्ट लाइवः आज होली के दिन पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने बिहार के कुख्यात उज्जवल सिंह को गुजरात में दबोच लिया है। उज्जवल की गिरफ्तारी 14 करोड़ रूपये के साथ हुई है। कुख्यात उज्जवल सिंह ने पटना में सिपाही की हत्या को अंजाम दिया था। यह खबर सूत्रों से आ रही है. गुजरात पुलिस ने उज्जवल के पास से लगभग 14 करोड़ रूपए बरामद किए है. उज्जवल को गिरफ्तार करने के लिए पटना पुलिस और एसटीएफ जुटी हुई थी. उज्ज्वल को गुजरात से लाने के लिए पटना पुलिस की टीम गुजरात रवाना हो गई है.सिपाही मुकेश सिंह की हत्या को अंजाम कुख्यात उज्वल और 50 हजार का इनामी मुचकूंद ने दिया था.
एसटीएफ टीम ने घटना के 10 दिनों के अंदर कुख्यात मुचकूंद को रूपसपुर थाना क्षेत्र में मार गिराया था. मुचकूंद के मारे जाने के बाद पुलिस ने हथियारों की खोज में कनाई सिंह के ठिकाने पर छापेमारी किया था. वहीं से उज्ज्वल फरार चल रहा था.हाल ही में उज्वल के नाम पर बिहटा के आरा मशीन के मालिक से रंगदारी की मांग किया गया था, नहीं देने पर 24 घंटे के अंदर आरा मशीन पर गोलीबारी कर दहशत फैला दिया गया था.
पटना के पश्चिमी इलाके के अपराध जगत में ऐसी चर्चा थीं की बिहटा के जिनपुरा गांव निवासी रोहित कुमार पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर के लिए मुखबिरी करता था. रोहित पर ऐसा आरोप की चर्चा थी की कुख्यात माणिक सिंह गिरोह के कई गुर्गें, रोहित के इशारे पर पकड़े गये. बीते वर्ष नौबतपुर के सोना गांव के बधार में रोहित की लाश पुलिस ने बरामद किया था.
Comments are closed.