City Post Live
NEWS 24x7

पूरे एक्टिव मोड में है बिहार का स्वास्थ्य महकमा, मीटिंग और मरीजों से मिल रहे स्वास्थ्य मंत्री

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमण का खतरा कितना बढ़ गया है, इससे प्रदेश और देश की जनता अवगत है. अस्पतालों का हाल बेहाल है, डॉक्टर भी इस संक्रमण से अछूते नहीं है. उनके मन में भी भय का माहौल कायम होने लगा है. ऐसे में अब बिहार का स्वास्थ्य महकमा पूरे एक्टिव मोड में आ गया है. पहले जहां प्रधान सचिव को बदला गया. उसके बाद जांच की रफ़्तार थोड़ी तेज की गई. इसी के साथ स्वास्थ्य मंत्री लगातार अधिकारीयों और अस्पताल के अधीक्षकों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. आज उन्होंने AIIMS पटना के निदेशक एवं अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इससे पहले उन्होंने AIIMS पहुंचकर कोरोना मरीजों का हाल चाल जाना. मंगल पाण्डेय इससे पहले NMCH पहुंचे थे. PPE किट पहनकर AIIMS के कोरोना वार्ड में घुस गए और मरीजों से बातचीत की. मरीजों का उन्होंने हौसला अफजाई किया.

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. मरीजों की जितनी संख्या है, उतने बिहार के सरकारी अस्पतालों में बेड तक नहीं है. इतना ही नहीं कोरोना टेस्ट बढ़ाने की भी मांग लगातार की जा रही है. जिसपर अब काम शुरू कर दिया गया है. मंगलवार को पहली बार बिहार में 16,275 लोगों की जांच हुई. जिसे और बढ़ाने की कवायद चल रही है. ऐसे में कह सकते हैं कि अब बिहार से कोरोना को जड़ से खत्म करने की ओर सरकार और तेजी से काम कर रही है. जाहिर है स्वास्थ्य मंत्री हो या विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत हो, लगातार मरीजों से मिलने, अस्पतालों की स्थिति देखने पहुंच रहे हैं. इससे कितना असर पड़ता है ये आने वाले दिनों में पता चल जायेगा. फिलहाल घर पर रहें और जरुरी कामों के लिए घरों से बाहर निकले. स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करें. तभी सुरक्षित रह सकते हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.