City Post Live
NEWS 24x7

पटना-कोलकाता के बीच बनेगा बिहार का पहला एक्सप्रेस-वे, एक्सेस रिस्ट्रिक्टेड होगी सड़क

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : यूपी की तर्ज पर अब बिहार में भी एक्सप्रेस-वे बनेगा. बिहार का पहला एक्सप्रेस-वे पटना से कोलकाता के बीच बनाया जाएगा. इस बात की जानकारी पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को पटना में दी. पथ निर्माण मंत्री की मानें तो भारत माला फेज-टू में बिहार की जिन सड़कों को शामिल किया गया है उसमें एक्सप्रेस-वे भी है. पथ निर्माण मंत्री की मानें तो यह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जैसा होगा।

नितिन नवीन ने कहा कि पटना में बन रहा रिंग रोड का काम भारतमाला के फेज-1 के तहत चल रहा है। काम पूरा होने पर पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के जैसी सड़कें पटना में भी दिखेंगी। बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार ने 15 वर्षों के कार्यकाल में सड़कों का कायाकल्प किया है। राज्य के हर गांव से 40 किलोमीटर की दूरी पर फोर लेन सड़क हो, इसपर भी काम चल रहा है.

बता दें कि भारतमाला-2 के तहत पटना-कोलकाता एक्सप्रेस के तहत सड़क बिहारशरीफ के बाद पूरी तरह से नई होगी। पटना से कोलकाता एक्सप्रेस वे बिहार की पहली सड़क होगी जो एक्सेस रिस्ट्रिक्टेड होगी। बीच में कोई वाहन इस रोड पर नहीं दिखेगा। यह पटना-बख्तियारपुर फोर लेन होते हुए बख्तियारपुर-रजौली से निकलेगा।

नालंदा (बिहारशरीफ) से इसका एलायनमेंट अलग हो जाएगा। जिस रास्ते से यह रोड आगे बढ़ेगा उस पर अभी कोई सड़क नहीं है। खास बात यह भी है कि शेखपुरा, सिकंदरा, चकाई, मधेपुर, मधुपुर, दुर्गापुर और पानागढ़ होते हुए यह सड़क दालकुनी से आगे बढ़ेगी।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.