City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में घूम रहा बीजेपी का डिजिटल रथ, मतदाताओं का मिजाज समझने बिहार आ रहे हैं राजनाथ सिंह

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार में घूम रहा बीजेपी का डिजिटल रथ, मतदाताओं का मिजाज समझने बिहार आ रहे हैं राजनाथ सिंह

सिटी पोस्ट लाइवः 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बीजेपी भी कोशिशों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती इसलिए लोगों के मन की बात समझने के लिए बीजेपी के 17 डिजीटल रथ रवाना किये गये। मतदाताओं का मिजाज समझने केन्द्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता राजनाथ सिंह भी बिहार आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को सभी 40 लोकसभा और 243 विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण कर लिखित या डिजिटल तरीके से लोगों से सुझाव लेने के लिए 17 डिजिटल रथ रवाना किये.इन रथों में एलइडी स्क्रीन लगे हैं, जिन पर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ बदलते भारत की रूपरेखा भी प्रस्तुत की जायेगी.

इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में डिप्टी सीएम ने कहा कि इस बार घोषणा-पत्र का लोकतांत्रिकरण किया गया है. इसलिए इसे तैयार करने के लिए आम लोगों से सीधे संवाद करके उनसे सुझाव लिये जाने के लिए इन रथों को रवाना किया गया है. इन रथों पर एक बॉक्स भी रखा है, जिसमें लोगो लिखित सुझाव दे सकते हैं.डिप्टी सीएम ने कहा कि यह जन संवाद और जन भागीदारी का अनूठा उदाहरण होगा. यह आम लोगों से सीधा संवाद नहीं महासंवाद है. लोगों से पूछा जायेगा, वह क्या चाहते हैं. जन आकांक्षाओं को समाहित करने का यह अनूठा प्रयोग है.इन सुझावों की स्क्रूटनी करवा कर पार्टी इन्हें अपने संकल्प-पत्र में समाहित करेगी और इसके आधार पर 2019 का विजन तैयार होगा.

सभी विषयों के सुझाव पर मंथन करने के लिए एक उप-समिति बनायी गयी है और एक केंद्रीय मंत्री इसके प्रभारी बने हैं. इसके तहत तीन प्रमुख कार्यक्रम पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में होंगे. आपको बता दें कि राजनाथ सिंह बिहार आ रहे हैं और वे डाॅक्टर, इंजिनियर समेत अन्य बुद्धिजीवियों से सुझाव लेंगे और उन सुझावों की मदद से बीजेपी की चुनावी रणनीति तैयार होगी। कोशिश 2019 की बड़ी चुनावी लड़ाई में विरोधियों को मात देने की है और 2014 की जीत दुहराने की है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.