बिहार का बोधगया बन गया है शिमला, 3.2 डिग्री तक पहुंचा पारा, लोग बेहाल.
सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर भारत मे हो रही बर्फबारी का असर बिहार में भी साफ़ दिख रहा है. बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई अन्य जिले भीषण शीतलहर (Cold Wave) और कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. यहां तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. दिल्ली-हावड़ा रूट पर चलने वाली अधिकांश ट्रेनें या तो रद्द हैं या फिर बहुत देरी से चल रही हैं. इससे यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गया शनिवार को शिमला से भी ज्यादा ठंड रहा. शिमला में शनिवार को तापमान लगभग 4 डिग्री था, जबकि गया में यह 3.2 डिग्री तक पहुँच गया. इस कड़ाके की ठंढ और कोहरे की मार ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. कोहरे औऱ ठंड के कारण लोगों की जिंदगी ठहर सी गई है. नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की जा रही है लेकिन वो नाकाफी साबित हो रहा है.
पुरे बिहार में ठंड का कहर लगातार जारी है. तेज पछुआ हवा ने ठंड को और बढ़ा दिया है. इस साल ठंड ने जिले में पिछले 58 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पारा गिरकर 4 डिग्री के नीचे पहुंच गया है. भीषण ठंड की वजह से 2 जनवरी 2020 तक सभी विद्यालय बंद रखने का निर्देश दिया गया है.मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा.
Comments are closed.