सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के 8 रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने की तैयारी है. देशभर के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देने के लिए भारतीय रेलवे ने स्टेशन पुनर्विकास योजना बनाई है. इसके तहत बिहार समेत देश के सभी राज्यों के चुनिंदा स्टेशनों का री-डेवलपमेंट किया जाएगा. रेलवे बोर्ड के मुताबिक विकसित या पुनर्विकसित स्टेशनों पर यात्रियों से स्टेशन री-डेवलपमेंट योजना के तहत अलग-अलग श्रेणियों के आधार पर 10 से लेकर 50 रुपए तक चार्ज लिया जाएगा. बिहार में ऐसे 8 स्टेशनों को विकसित किया जाना है.
रेल अधिकारियों के अनुसार, रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) को देश स्तर पर पहले चरण में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड पर 123 स्टेशनों को विकसित करने का काम सौंपा गया है.इनमें से ईस्ट सेंट्र्ल रेलवे के राजेंद्र नगर टर्मिनल, गया, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेगूसराय, सिंगरौली, सीतामढ़ी, दरभंगा, बरौनी, धनबाद और पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन हैं. इस सूची के अनुसार इन 11 में से बिहार के ही 8 स्टेशन शामिल हैं. वहीं, झारखंड, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के एक-एक स्टेशनों के नाम हैं.
इन स्टेशनों के विकास/पुनर्विकास योजना के पूरा होने के बाद स्टेशन विकास शुल्क का भुगतान यात्रियों को करना होगा. स्थानीय यात्री ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को एसडीएफ लेवी से छूट दी गई है, जबकि प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी और मेमू/डेमू ट्रेनों के अनारक्षित डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों को कम दूरी की यात्रा के दौरान प्रति व्यक्ति 10 रुपये का भुगतान करना होगा. रेल मंत्रालयकी गाइडलाइन के अनुसार, 1 एसी क्लास के लिए 50, स्लीपर क्लास के लिए 25 और अनारक्षित क्लास के लिए 10 रुपए देने होंगे. टिकट के लेते समय ही यह चार्ज जुड़ जाएगा. प्लेटफॉर्म टिकट में भी 10 रुपए अतिरिक्त लगेंगे.
Comments are closed.