बिहार के 13 लाख 20 हजार बाढ़ प्रभावितों के खाते में भेजे 6-6 हजार रूपये, सीएम ने किया शुभारंभ
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, सुपौल, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सहरसा, कटिहार एवं पूर्णिया बाढ़ की चपेट में है। इन जिलों के 97 प्रखंडो के 921 पंचायतों के लगभग 13 लाख 20 हजार परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। सरकार ने राहत के तौर पर इन बाढ़ पीड़ित परिवारों के खाते में सीधे 6-6 हजार रूपये की आनुग्रहिक साहाय राशि का भुगतान किया है। सीएम नीतीश कुमार ने आज भुगतान का शुभारंभ किया।
पहले चरण में बाढ़ग्रस्त जिलों के कुल 3,02,329 (तीन लाख दो हजार तीन सौ उनतीस) सत्यापित परिवारों को 6 हजार प्रति प्ररिवार की दर से 1,81,39,74,000 (एक सौ इकासी करोड़ उनचालीस लाख चैहत्तर हजार) आनुग्रहिक साहाय राशि का अंतरण पीएफएमएस प्रणानी के माध्यम से आईसीआईसीआई बैंक द्वारा सीधे उनके खाते में किया गया जो अगले 48 घंटे तक उन्हें प्राप्त हो जाएगा। शेष परिवारों का सत्यापन का कार्य किया जा रहा है सत्यापन के बाद उन्हें यह राशि दी जाएगी। राशी वितरण के बाद लोगों को एसएमएस के माध्यम से सूचित भी किया जा रहा है।
Comments are closed.