बिहारी बेटे ने फिर बढ़ाया बिहार का मान, एनडीए की परीक्षा में टाॅपर बना सारण का आयुष
सिटी पोस्ट लाइवः दुनिया में बिहार का डंका यूं हीं नही बजता बल्कि बिहारियों की प्रतिभा दुनिया को दाद देने के लिए मजबूर करती है. देश और दुनिया में बिहार का मान बढ़ाने वाले बिहार के बेटे-बेटियों की फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है. इस बार बिहार का मान बढ़ाने वाले बिहारी बेटे का नाम है आयुष. छपरा के आयुष ने एनडीए में टाॅपर बनकर देश में बिहार का नाम उंचा किया है. वैसे भी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक दृष्टिकोण से सारण की धरती को समृद्ध माना जाता है.
भारत के पहले राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद की बात करें या फिर सम्पूर्ण क्रांति का बिगुल फूंकने वाले लोक नारायण जयप्रकाश नारायण की बात करें दुनिया में इन्होंने बिहार का नाम उंचा किया है। इस कड़ी में बिहार के आयुष का नाम भी अब जुड़ गया है।सारण जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर पानापुर प्रखण्ड के रसौली गांव निवासी शिक्षक दंपति पिता रमेश कुमार सिंह व माता नीरा सिंह के इकलौते पुत्र हैं. आयुष कुमार सिंह के परिवार में इस वक्त खुशी का माहौल है.
जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शुमार पानापुर प्रखण्ड के रहने वाले शिक्षक दम्पति के इकलौते पुत्र आयुष कुमार सिंह ने देश की सबसे प्रतिष्ठित यूपीएससी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा 2018 में पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है.आयुष अपने माता-पिता के साथ बचपन से ही दिल्ली में रहकर पढ़ाई के साथ कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. आयुष की मां नीरा सिंह दिल्ली के हाईस्कूल की शिक्षिका हैं, तो वहीं पिता रमेश कुमार सिंह भी शिक्षक हैं. यूपीएससी की परीक्षा में देश का नाम रौशन करने की जानकारी मिलते ही आयुष के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. कहते हैं पूत के पांव पालने में हीं दिख जाते हैं. आयुष की प्रतिभा भी इसी तरह दिखती रही है. पढ़ाई के साथ-साथ अभिनय और संगीत में रूची रखने वाले आयुष ने कई बार स्कूल के कार्यक्रमों शानदार प्रदर्शन किया है। बहरहाल आयुष की इस कामयाबी से उस घर का माहौल जश्न जैसा है परिवार में खुशी है और आयुष के सपनों को मानों पर लग गये हों.
Comments are closed.