तेज-ऐश्वर्या के बीच का झगड़ा सुलझायेगें ‘बिहारी बाबू’, कहा-जरुरत पडी तो हूँ तैयार
सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव भी अपने बेटे तेजप्रताप यादव को नहीं मन पाए. आज रांची में लालू यादव से मिलाने के बाद तेजप्रताप यादव ने कहा कि वो अपने फैसले पर अडिग हैं. अब उन्हें मनाने के लिए अब बिहारी बाबू मध्यस्थता करने को तैयार हैं. आज पटना पहुंचे बिहारी बाबू ने लालू परिवार के इस पारिवारिक कहा कि ये मामला तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के बीच का है. इसमे मेरा या किसी और का बोलना ठीक नहीं हैं. पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ये मामला पति-पत्नी के बीच का है. इस मामले में किसी को बोलने का अधिकार नहीं है. पटना पहुंचे बिहारी बाबू ने इस मामले को लेकर हो रही राजनीति पर दुःख जताते हुए कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए, ये घरेलू मामला है.
लेकिन बिहारी बाबू ने ये भी साफ़ कर दिया कि अगर उन्हें तेजप्रताप और ऐश्वर्या ने के बीच सुलह कराने को लेकर बुलाया जाएगा तो वो जरुर जायेगें. गौरतलब है कि लालू प्रसाद की फैमली में विवाद जारी है. करीब 6 महीनें पूर्व हुई तेजप्रताप यादव की शादी के टूटने की नौबत आ आगे है.. लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने कल शाम अचानक अपनी पत्नी एशवर्या राय को तलाक देने की अर्जी फाइल कर दी. जिससे पूरे लालू परिवार में खलबली मची हुई है.
उन्हे मनाने के लिए कल रात ही उनके मां राबड़ी देवी के अवास पर बड़ी बहन मीसा समेंत उनके सास—ससुर भी जुटे थे. लेकिन तेजप्रताप नहीं माने. आज तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू यादव से मिलने रांची पहंचे.उन्होंने अपने पिता से मिलाने के पहले और मिलने के बाद भी एक ही बात दुहराई कि उन्हे घुट—घुट के नहीं जीना है. उन्होंने अपने माता पिता पर खुद को राजनीतिक मोहरा बनाने का आरोप तक लगा दिया .
Comments are closed.