31 जुलाई तक पूरी तरह लाॅकडाउन मोड में रहेगा बिहार, जानिए क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना के भयावह होते हालात को देखकर सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लिया है। बिहार में 31 जुलाई तक लाॅकडाउन लगाया गया है। लाॅकडाउन को लेकर सरकार की गाइडलाइन शाम में आएगी जिससे यह स्पष्ट होगा कि इस लाॅकडाउन में किन-किन चीजों पर पाबंदी रहेगी। लेकिन जो जानकारी अभी तक मिल पा रही है उसके मुताबिक इस लाॅकडाउन में सख्ती ज्यादा होगी और जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद रहेगा।

लाॅकडाउन में राज्य सरकार के दफ्तर बंद रहेंगे। हांलाकि पुलिस होम गार्ड, सिविल डिफेंस, अग्निशमन, आपातकालीन सेवा, बिजली आॅफिस, आपदा विभाग की सेवाएं चालू रहेंगी। इन सभी कार्यालय में कम से कम कर्मियों के साथ काम करने की अपील की गई है। इसके अलावा अन्य दफ्तरों के कर्मियों को वर्क फ्राॅम होम की अपील की गई है. इस लाॅकडाउन में धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे। शाॅपिंग माल बंद रहेंगे। इस लॉकडाउन की अवधि के दौरान सिर्फ आवश्यक गतिविधियों का ही संचालन होगा.

हॉस्पिटल और मेडिकल से संबंधित सेवाओं को शुरू रखें का आदेश दिया गया है.पीडीएस राशन की दुकान, फूड ग्रोसरिएस, फल, सब्जी, दूध, डेयरी, मीट, मछली, एनिमल फूडर की सेवाएं चालू रहेंगी. डीएम के आदेश के मुताबिक इन सेवाओं को सुबह और शाम में खुली रहेंगी.बैंक, इंश्योरेंस और एटीएम प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस की सेवा शुरू रहेगी प्राइवेट सिक्योरिटी, इंडस्ट्रियल इस्टैब्लिशमेंट और हॉस्पिटैलिटी सर्विस की सेवाएं चलती रहेंगी.

Share This Article