कोरोना टीकाकरण महाअभियान में नंबर वन रहा बिहार, सीएम नीतीश ने दी बधाई

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलाया था. वहीं, इस महाअभियान को सूबे के लोगों द्वारा सफल बनाया गया और नया रिकॉर्ड भी सेट किया. बता दें कि, सीएम द्वारा 30 लाख वैक्सीनेशन का लक्ष्य तय किया गया था. लेकिन, इस लक्ष्य को पार करते हुए 30 लाख से भी ज्यादा लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत बिहार में रिकॉर्ड टीकाकरण के लिए बिहारवासियों को बधाई दी है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, 17 सितंबर को आयोजित कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत 30 लाख 67 हजार 918 लोगों का टीकाकरण कर बिहार ने एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा है. अब तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार पूरे देश में चलाये गये कोविड टीकाकरण महाअभियान में बिहार पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना टीकाकरण महा अभियान के तहत बिहार में 17 सितंबर को 30 लाख टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.

लेकिन, बिहार ने इस लक्ष्य को पार करते हुए 30 लाख 67 हजार 918 लोगों का टीकाकरण किया है जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. कोरोना टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाने के लिए बिहारवासियों एवं खासकर स्वास्थ्य विभाग को बधाई देता हूं. उम्मीद करता हूं कि स्वास्थ्य विभाग आगे भी इसी मनोयोग के साथ निरंतर काम करता रहेगा.

Share This Article