City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 2686 के पार, 112 नए पॉजिटिव केस

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 112 नए मामले सामने आये हैं. ये आंकड़ा शाम 5 बजे तक का है. देर रात संख्या और भी बढ़ सकती है. अब राज्य में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2686 हो गई. खास बात यह है कि अब इस बीमारी का संक्रमण बिहार के ऐसे जिलों में ज्यादा देखने को मिल रहा है जहां प्रवासी मजदूर काफी संख्या में बाहर से आ रहे हैं.

राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 13 हो गई है. रविवार को पटना के पीएमसीएच में भर्ती एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वह सीवान जिले का रहने वाला था जिसे 22 मई को ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले कोरोना वायरस मरने वाले मरीजों में पटना वैशाली और खगड़िया के अलावा मुंगेर सीतामढ़ी मोतिहारी छपरा सासाराम और बेगूसराय के लोग शामिल हैं.

गौरतलब है कि हर रोज लाखों प्रवासी मजदूर बिहार पहुँच रहे हैं.अबतक 16 00 से ज्यादा प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.उनकी वजह से गावों में भी संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ गया है. अब आज से हवाई उड़ाने भी शुरू हो गई है.हवाई जहाज से आनेवाले यात्री सीधे अपने घर जा रहे हैं.उन्हें कोरेंटाइन करने की कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है. अब तो वहीँ इसके संक्रमण से बचेगा जो सोशल डिस्टेंसिंग का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखेगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.