City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के नियोजित शिक्षकों की हड़ताल ख़त्म, सरकार के साथ ऐसे बनी सहमति.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार के नियोजित शिक्षकों की हड़ताल ख़त्म, सरकार के साथ ऐसे बनी सहमति.

सिटी पोस्ट लाइव :पिछले 17 फरवरी से विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर गए  बिहार के पौने चार लाख नियोजित शिक्षकों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है. हड़ताल खत्म करने की घोषणा सबसे पहले बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने की. उसके बाद प्रारंभिक शिक्षकों के संघ ने भी हड़ताल वापस लेने का ऐलान किया. हड़ताल तोड़ने की घोषणा करते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार पांडेय ने कहा कि बिहार में माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल खत्म हो गई है. बिहार में माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले ये हड़ताल 25 फरवरी से चली आ रही थी. प्रारम्भिक स्कूल के शिक्षकों ने भी देर शाम हड़ताल खत्म करने की घोषणा की.

हड़ताल तोड़ने का ये निर्णय शिक्षा विभाग के साथ वार्ता के बाद हुई सहमति के आधार पर लिया गया है. शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार पांडेय के मुताबिक, सरकार द्वारा शिक्षकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई वापस ली जाएगी. साथ ही हड़ताल अवधि का उनको वेतन भी दिया जाएगा. पांडेय ने बताया कि अन्य सभी मांगों पर लॉकडाउन के बाद विचार किया जाएगा. इससे पहले सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नियोजित शिक्षकों की हड़ताल तुड़वाने को लेकर सीएम ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन को निर्देश दिया था, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षक संघ को इसकी सूचना दी और संघ के अध्यक्ष केदार पांडेय से बातचीत की गई.

हड़ताल खत्म होने के बाद बिहार सरकार ने राहत की सांस ली है. दरअसल बिहार के माध्यमिक शिक्षक 25 फरवरी से लगातार हड़ताल पर चल रहे थे. वहीं बिहार के प्रारंभिक शिक्षक भी हड़ताल पर थे. ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि माध्यमिक शिक्षक संघ की हड़ताल टूटने के बाद अब बिहार के प्रांरभिक शिक्षक भी अपनी हड़ताल वापस ले लेंगे. बिहार के प्राथमिक शिक्षकों की हड़ताल 17 फरवरी से ही चल रही थी.  शिक्षकों के साथ जिन मुद्दों को लेकर सरकार की सहमति बनी है उनमें हड़ताल अवधि को छुट्टियों में समंजित कर उस अवधि वेतन देने, शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर, निलबंन की कार्रवाई वापस लेने के मुद्दे शामिल हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.