एक्शन में आई बिहार पुलिस, मुज़फ्फ़रपुर पुलिस ने 8 कुख्यात अपराधियों को पकड़ा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार पुलिस क्राइम से जुड़े अपराधों को पकड़ने में तेजी दिखाने लगी है. इसी बीच मुज़फ्फ़रपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. दरअसल, मुजफ्फरपुर पुलिस ने लूट, हत्या और नशील पदार्थ की तस्करी के मामले में लगभग 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

खबर के मुताबिक, गिरफ्तार किये गए अपराधियों के पास से हथियार के साथ-साथ भारी मात्रा में चरस और गांजा भी बरामद किया गया है. ये अपराधी एक ही जिले में टिके हुआ नहीं रहते हैं बल्कि एक जिले से अपनी वारदात को अंजाम दे कर फिर दूसरे जिले में भाग जाते हैं.

इन अपराधियों को मुज़फ्फ़रपुर के गायघाट और बेनीबाद ओपी इलाके से इन्हें पकड़ा गया. सूत्रों के मुताबिक, एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान मिली गुप्त सूचना पर इन्हें दबोचा गया. साथ ही इनके पास से डेढ किलो चरस, दो पिस्टल, लूट की गाड़ियां और लैपटॉप भी बरामद किया गया है. यह गिरोह तकनीकी रुप से काफी स्कील्ड है और वारदातों को अंजाम देने में इसका इस्तेमाल भी करता है.

इस तरह क्राइम से जुड़े 8 लोगों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले भी शराब की बड़ी खेप को लोदीपुर में नाकाबंदी कर बरामद किया गया. अब बिहार पुलिस अपराधियों को पकड़ने के मामले में एक्शन में आ गयी है.

Share This Article