सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दौरान 12000 बोगस वोटर सामने आये हैं.गौरतलब है कि छठे चरण का मतदान 3 नवम्बर को हुआ था. 61.07 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त दीपक प्रसाद के अनुसार बुधवार शाम 5 बजे तक 65.62 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने और 56.52 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया. वोटिंग के दौरान 12000 बोगस वोटर भी पकड़े गए. आयुक्त ने बताया कि बुधवार शाम तक 48 शिकायतें दर्ज की गई थी. उन 9 स्थानों पर चुनाव स्थगित किए गए हैं जहां उम्मीदवारों की मौत हो गई थी. ओवरऑल चुनाव काफी शांतिपूर्वक रहा.
वैशाली में एक मतदान केंद्र पर तोड़फोड़ भी हुई. निर्वाचन आयोग ने इसके बाद EVM बदलकर मतदान कराया.निर्वाचन आयोग के अनुसार जिनलोगों ने तोड़फोड़ की है उन पर कार्रवाई की जा रही है. पूर्वी चंपारण में भी ईवीएम क्षतिग्रस्त किये गए थे. वहां भी असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है. चुनाव में 3 बजे तक 169 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गोपालगंज में डीएसपी और एसडीओ के गाड़ी पर चुनाव के दौरान कोई पथराव नहीं हुआ है. चुनाव आयुक्त ने कहा कि चलते हुए रास्ते में किसी ने चला एक पत्थर चला दिया था.
छठे चरण के पंचायत चुनाव में बिहार के 37 जिलों के 57 प्रखंडों में वोटिंग हुई. छठे चरण में कुल 26200 पदों पर कुल 94188 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.. इनमें मुखिया के 848 पदों के लिए 6976 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 1186 पदों के लिए 7844 उम्मीदवार, जिला परिषद के 134 पदों के 1378 उम्मीदवार, ग्राम कचहरी पंच के 11592 पदों के 19633 उम्मीदवार और सरपंच के 848 पदों के लिए 5165 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला 5 नवंबर को मतगणना में हो जाएगा.
Comments are closed.