City Post Live
NEWS 24x7

सीट बटवारे को लेकर JDU के दावे पर BJP की चुप्पी से बढ़ गई है RLSP-LJP की बेचैनी

आरसीपी सिंह ने फिर किया दावा- एनडीए में हो गया है सीट बंटवारा, बड़े नेता जल्द करेंगे एलान

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सीट बटवारे को लेकर JDU के दावे पर BJP की चुप्पी से बढ़ गई है RLSP-LJP की बेचैनी

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार एनडीए के सहयोगी दलों के बयान सीटों के बटवारे को लेकर जिस तरह से सामने आ रहे हैं, उससे तो यहीं लगता है कि बीजेपी  एलजेपी और रालोसपा को नजर-अंदाज कर कर रही है. लगातार ये खबर आ रही है कि बीजेपी-जेडीयू के बीच सीटों का बटवारा फाइनल हो चूका है. जेडीयू के नेता लगातार सिट बटवारे की खबर को कन्फर्म कर रहे हैं वहीँ एलजेपी और रालोसपा के नेता सीट बटवारे की खबर को गलत बता रहे हैं. बीजेपी इस मसाले पर चुप्पी साधे हुई है.

इस बीच जेडीयू  के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह के बयान को लेकर एनडीए के अन्दर चल रहा घमाशान और तेज हो गया है. आरसीपी सिंह ने कहा है कि एनडीए में सीटों का बंटवारा हो चुका है. उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे के मुद्दे जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी. एनडीए के बड़े नेता इस बात की घोषणा करेंगे.गौरतलब है कि बिहार में एनडीए के सभी घटक दलों में लोकसभा चुनावों के लिए सीटों का बंटवारा हो जाने की  ख़बर है. हालांकि अभीतक इसकी आधिकारिक घोषणा बीजेपी की तरफ से नहीं की गई है. लेकिन सूत्रों के हवाले से एलजेपी की दो और रालोसपा की एक सीट कम हो जाने की खबर को लेकर बवाल मचा हुआ है. दोनों दल सिट बटवारे की खबर को गलत बता रहे हैं, जेडीयू सही बता रहा है लेकिन बीजेपी चुप्पी साधे हुई है.जेडीयू के दावे और बीजेपी की चुप्पी से बाकी दलों की नींद उडी हुई है.

जो सिट बटवारे को लेकर खबर हवा में है उसके अनुसार बीजेपी 17 और जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी पांच सीटों पर और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएसएलपी दो सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. बीजेपी, एलजेपी और आरएलएसपी तीनों को ही पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में कुछ सीटें जेडीयू के लिए छोड़नी पड़ रही हैं. पिछली बार बीजेपी ने 30, एलजेपी ने सात और आरएसएलपी ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था. इनमें बीजेपी ने 22, एलेजेपी ने छह और आरएसएलपी ने तीन सीटें जीती थीं. इस बीच आरएसएलपी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में पचास से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिया है. उपेंद्र कुशवाह यादवों का दूध और कुशवाहों का चावल मिलाकर खीर बनाने की बात कर ज्यादा सीटों के लिए बीजेपी पर दबाव बनाने की कोशिश में जुटे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.