सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के लोगों को भीषण गर्मी और उमस से बहुत जल्द राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मुजफ्फरपुर समेत राज्य के उत्तरी जिलों में तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश की तरफ शिफ्ट हो रहा है. समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्वी और पश्चिम चंपारण, कैमूर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, शिवहर, सुपौल अगले दो-तीन दिनों तक तेज बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक 10 सितंबर के बाद बिहार के साथ यूपी, झारखंड और नेपाल के कई जिलों में मघ्य और तेज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि देश के मध्य हिस्से में सक्रिय मानसून पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश की तरफ शिफ्ट हो रहा है. इसके साथ ही मानसून अक्षीय रेखा छत्तीसगढ़. झारखंड, बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश की तरफ जा रही है.गौरतलब है कि 14 सितम्बर से भी मौसम विभाग ने पटना समेत पुरे बिहार में भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Comments are closed.