बिहार से राजीव प्रताप रूढ़ी को मिल सकती है मोदी मंत्रीमंडल में जगह
सिटी पोस्ट लाइव- बिहार में अभी से ही मंत्रीमंडल गठन में नामों को लेकर कयासों का दौर जारी है. एक बार फिर से राजनीतिक गलियारों में राजीव प्रताप रूढ़ी का नाम मंत्री पद के लिए चर्चा में आ गया है. जब सितम्बर 2017 में मोदी मंत्रीमंडल में फेरबदल हुआ था उस समय मंत्रीमंडल से राजीव प्रताप रूढ़ी को उधमिता मंत्री के पद से हटा दिया गया था. उस समय उन्होंने कहा था कि बॉस हमेशा सही होते हैं और मैं बॉस को अपने अच्छे कार्यो को बताने में नाकाम रहा’. जाहिर है रूडी ने अपनी पीड़ा अपने इस बयान के जरिये जाहिर की थी. हालांकि इस बार संभावनाएं जताई जा रही हैं कि वह एक बार फिर मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है.
दरअसल इस बार के लोकसभा चुनाव में राजीव प्रताप रूडी ने एक कठिन मुकाबले में लालू यादव के समधी चंद्रिका राय को 1 लाख 36 हजार 531 मतों से मात दी है. इससे पहले वर्ष 2014 में हुए 16वें लोकसभा चुनाव में उन्होंने लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी को हराया था. राजीव प्रताप रूडी पार्टी के विश्वस्त हैं, इस बात के संकेत तभी मिल गए थे जब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें दिसंबर 2018 में पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया था. जाहिर है एक बार फिर मंत्री पद के लिए उनकी दावेदारी भी आगे आ रही है. दरअसल रूडी पीएम मोदी के भी काफी करीबी माने जाते हैं.
परन्तु ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी में रविशंकर प्रसाद, आर के सिंह, गिरिराज सिंह और रामकृपाल यादव को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. वहीं अगर अश्विनी चौबे और राधामोहन सिंह की बात करें तो उन्हें इस बार ड्रॉप किया जा सकता है. दरअसल मंत्रीमंडल में अश्विनी चौबे के कार्यों से पार्टी का हाई कमान खुश नहीं माना जा रहा है. वहीं राधामोहन सिंह के अधिक उम्र होने की बात की जा रही है. जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.