City Post Live
NEWS 24x7

ठंड से बेहाल बिहार, अस्त व्यस्त हुआ जन-जीवन.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार भीषण ठंड की चपेट में आ गया है.पिछले तीन से लगातार ठण्ड बढ़ रही है.आज तो सूरज का दर्शन भी नहीं हुआ.पूरा राज्य कोहरे और शीत लहर की चपेट में है.राजधानी पटना समेत प्रदेश के पूर्णिया, भागलपुर, गया में घना कोहरा छाया रहा. दिन भर धूप नहीं निकली, शाम होते ही ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा. पटना, पूर्णिया, भागलपुर में दृश्यता 50-100 मीटर के बीच दर्ज की गई. पटना में 50 मीटर दृश्यता होने से विमान व यातायात सेवा प्रभावित रही.

 

मध्य भारत में बने प्रतिचक्रवात और दो तरफा हवा के कारण मौसम में बदलाव होने से कनकनी बढ़ गई है. नमी युक्त बर्फीली हवा के कारण ठंड में वृद्धि हो रही है. साल के पहले दिन राजधानी के अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी पटना में ठंड में इजाफे के बाद एक बार फिर जिला प्रशासन के आदेश पर स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है. शीतलहर को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने स्कूलों को सात जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. आठ को रविवार होने की वजह से अब स्कूल नौ जनवरी को खुलेंगे.

 

पटना अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार की सुबह से ही काफी कम विजिबिलिटी बनी हुई है.आज सोमवार को कोहरे का प्रकोप और भी बढ़ गया है. सुबह में आने वाले विमानों को विलंब से उतारा जा रहा है.दिन में 12 बजे के बाद पटना एयरपोर्ट पर सात सौ मीटर की विजिबिलिटी हुई तब जाकर विमानों का परिचालन शुरू हो सका. दोपहर दो बजे के बाद ही अपेक्षित विजिबिलिटी उपलब्ध हो सकी. घने कोहरे के कारण नौ विमानों का परिचालन बाधित रहा. एक विमान को रद करना पड़ा. स्पाइस जेट की पहली फ्लाइट एसजी8721 दिल्ली से तीन घंटे 46 मिनट की देरी से दिन में साढ़े बारह बजे के बाद पटना एयरपोर्ट पर लैंड की.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.