स्वाइन फ्लू की चपेट में बिहार, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट.
संक्रमित मिले, अस्पतालों में बनेंगे आइसोलेशन वार्ड
सिटी पोस्ट लाइव : पटना में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है.गुरुवार को स्वाइन फ्लू के दो मरीज पटना में मिले हैं. आरएमआरआई में सैंपलों की जांच में स्वाइन फ्लू (एच1एन1) से दो मरीजों के संक्रमित होने की बात सामने आई है. एक मरीज संपतचक और दूसरा सब्जीबाग का रहने वाला है. अबतक पटना में चार लोग संक्रमित हो चुके हैं. सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने हीट वेव और एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर सभी अस्पताल प्रबंधकों को निर्देश जारी किया है. सभी अस्पतालों में 10 बेड के आइसोलेशन वार्ड के साथ ही संबंधित दवाइयों की व्यवस्था दुरुस्त करने कहा गया है.
अपर मुख्य सचिव द्वारा बुलाई गई बैठक में सभी सिविल सर्जन और अस्पतालों के अधिकारी शामिल हुए.डॉक्टरों का कहना है कि यह इनफ्लुएंजा का ही एक सब टाइप है. स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले तो जांच करा लें. इसके लक्षण कोरोना से मिलते हैं. इसमें भी सर्दी-खांसी, बुखार होता है. सुखद है कि बीमारी की पहचान हो जाने पर इसका इलाज संभव है. इसकी दवा उपलब्ध है. पांच दिन तक दवा का कोर्स लेने की जरूरत होती है. सही समय पर इसकी पहचान और इलाज शुरू हो जाए तो ठीक होना संभव है.
Comments are closed.