पान मसाला बनाने वाली कंपनी का लाइसेंस रद्द करने की केंद्र से मांग
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने संजय कुमार ने स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखा पत्र .
पान मसाला बनाने वाली कंपनी का लाइसेंस रद्द करने की केंद्र से मांग
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में पान मसाला बैन होने के वावजूद ब्लैक में इसका कारोबार चल रहा है. चोरी चुप्पे रात के अँधेरे में पान मसाला और गुटका की बड़ी खेप पटना समेत पुरे जिले में पहुँच रही है.अब बिहार सरकार ने केंद्र से बिहार में प्रतिबंधित किये गए पान मसाला बनाने वाली कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव को पत्र लिखकर पान मसाले की कंपनियों को बंद कराने का अनुरोध किया है.
पत्र में कहा गया है कि मंत्रालय fssai को ऐसी पान मसाला बनाने वाली कंपनियों के लाइसेंस को रद्द कर देना चाहिए जो पान मसाला में मैग्नीशियम कार्बोनेट और निकोटीन मिलाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं.बिहार सरकार ने अपने पत्र में सभी जिलों से जमा किये गए सैम्पल उसकी रिपोर्ट और बिहार में जारी प्रतिबंध की कॉपी भी अपने पत्र के साथ भेंज है.
गौतलब है कि बीते 05 जुलाई 2019 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आहूत उच्चस्तरीय बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में खाद्य संरक्षा आयुक्त ने राज्य के विभिन्न ब्रांड के पान मसाला पर प्रतिबंध लगा दिया था. यह प्रतिबंध विभिन्न जिलों से प्राप्त पान मसाला के नमूनों के जांच में मैग्निशियम कार्बोनेट की मात्रा पाए जाने के कारण लगाई गई थी.
गौरतलब है कि मैग्निशियम कार्बोनेट से हृदय संबंधित बीमारियों सहित विभिन्न प्रकार की परेशानियां होती हैं. पान मसाला के लिए फूड सेफ्टी एक्ट 2006 में दिए गए मानक के मुताबिक मैग्नीशियम कार्बोनेट मिलाया जाना प्रतिबंधित है. अतः जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह प्रतिबंध फिलहाल एक वर्ष के लिए लगाया गया है.
Comments are closed.