चिराग पासवान ले रहे हैं बिहार सरकार की कोरोना से लड़ने की व्यवस्था का जायजा
हो रहे हैं बड़ेबड़े खुलासे, अस्पतालों में वेंटिलेटर तो हैं लेकिन नहीं है ऑपरेटर की कोई व्यवस्था.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्था का पोल उसके अधिकारी ही खोलने में जुटे हुए हैं.उनके जरिये ये तमाम खुलासे एलजेपी के चिराग पासवान कर रहे हैं.चिराग पासवान बिहार के अधिकारियों को फोन कर उनसे स्वास्थ्य विभाग की कोरना से लड़ने की व्यवस्था की जानकारी ले रहे हैं.अब शेखपुरा सिविल सर्जन ने लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान को जो जानकारी दी है, उसके अनुसार शेखपुरा सदर अस्पताल में चार वेंटिलेटर हैं, लेकिन वेंटिलेटर को ऑपरेट करने के लिए ऑपरेटर की कमी है. जिस वजह से काफी परेशानी हो रही है. चिराग पासवान ने सिविल सर्जन और डीडीसी से प्रत्येक प्रखंड में कोविड-19 से जुड़ी जानकारी मांगी थी. साथ ही जिले में बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में भी पूछा था .
सिविल सर्जन ने चिराग पासवान को जानकारी है कि आज तक 11338 लोग कोरोना वायरस सैंपल की जांच हुई हैं. जिसमें 974 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, 512 मरीज रिकवर हुए हैं और 461 एक्टिव केस है. सिविल सर्जन ने बताया कि 408 मरीज होम क्वारंटीन में हैं, 52 लोग आइसोलेशन सेंटर में भर्ती हैं.सांसद चिराग पासवान ने डीडीसी और सिविल सर्जन को अधिक से अधिक टेस्टिंग और उनके खिलाफ लोगों में जागरूकता चलाने का निर्देश दिया ताकि कोरोना को काबू में किया जा सके.
Comments are closed.