सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के इंटर और स्नातक पास अविवाहित छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है.बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत चार सौ करोड़ रुपये 4 लाख 12 हजार इंटर पास अविवाहित लड़कियों के खाते में भेजने के लिए जारी कर दिया है. 1 लाख 24 हजार स्नातक पास लड़कियों को प्रोत्साहन भी राशि मिलेगी.यह राशि डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध होगी.शिक्षा विभाग के मुताबिक पिछले वर्ष 3 लाख 28 हजार 431 इंटर पास अविवाहित लड़कियों के आवेदन प्राप्त हुए थे जिन्हें दस-दस हजार रुपये भुगतान का भुगतान किया गया था.
इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा और फिर मंत्रिपरिषद की मंजूरी के बाद इंटर पास अविवाहित लड़कियों को 25-25 हजार रुपये और स्नातक पास लड़कियों को 50-50 हजार रुपये का लाभ दिया जा रहा है.पिछले वर्ष 95102 स्नातक पास लड़कियों को 25-25 हजा रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई. वैसे वर्ष 2018-19 से 24 जुलाई 2021 तक इंटर पास 3 लाख 28 हजार 431 लड़कियों ने आवेदन किया था. इनमें से 12 हजार 79 आवेदन नामंजूर किए गए थे, जबकि दो लाख 37 हजार 890 लाभार्थियों को भुगतान किया गया था. सरकार ने पिछले चार वर्षों में इस योजना के लिए कुल 900 करोड़ रुपये का प्रविधान किया.
Comments are closed.