City Post Live
NEWS 24x7

बिहार सरकार करेगी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 31 हजार 220 पदों पर बंपर बहाली 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार सरकार करेगी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 31 हजार 220 पदों पर बंपर बहाली 

सिटी पोस्ट लाइव –  बिहार में वैसे युवाओं के लिये खुशखबरी है जो रोजगार की राह देख रहे हैं. बिहार सरकार एक बार फिर बम्पर  वैकेंसी निकाल रही है. बिहार सरकार अब भूमी सुधार निभाग एवं राजस्व विभाग में बहाली करने जा रही है. यह नियुक्ति अलग -अलग पदों पर की जाएगी. इसके लिए 31, 220 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. गौरतलब है कि बिहार में भूमि संबंधित आंकड़े अपडेट करने के लिए काम तेजी से हो रहा है. कर्मियों की कमी के कारण विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जा रही है. लोक वित्त समिति ने इसकी स्वीकृति भी प्रदान कर दी है.

 

बता दें कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का प्रमुख उद्देश्य नागरिको को पारदर्शी, संवेदनशील एवं सक्रिय भूमि प्रबंधन व्यवस्था उपलब्ध कराना है . सरकार ने भूमि विवाद के त्वरित एवं सुगम निष्पादन के लिए बिहार भूमि विवाद निराकरण अधिनियम, २००९ राज्य में लागू किया है. इसी प्रकार भूमि से सम्बंधित वादों का राज्य की न्यायिक व्यवस्था पर बढते हुए दबाव को कम करने के द्रष्टिकोण एवं भूमि से संबंधित मामलों के लिए एक सर्वसुलभ एकरूप मंच की व्यवस्था करने के उद्देश्य से बिहार भूमि न्यायाधिकरण अधिनियम २००९ लागू किया गया है.

 

आपको बताते चलें कि बिहार में भूमि सुधार विभाग में कई वर्षों से कर्मचारियों की बहाली न होने के कारण कई विवाद एवं घटनाएं घट रही हैं.लेकिन आपको यहाँ बताते चलें कि यह नियुक्ति सरकार 2 वर्षों के लिये ही करेगी. बाद में परिस्थितियों के अनुसार सरकार सेवा विस्तार संबंधी निर्णय करेगी. सरकार 31,220 पदों में 1203 विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, 2297 सर्वेक्षक अंचल निरीक्षक, 2 हजार 966 विशेष सर्वेक्षण अमीन, 2406 लिपिक/विशेष लिपिक, 1203 कार्यपालक सहायक, 12 डाटा इंट्री ऑपरेटर और 1203 आईटी ब्वॉय की नियुक्ति की जानी है.

यह भी पढ़ें – बिहार में लुढ़का पारा, 26 दिसंबर के बाद राज्य में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.