City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना के नए वर्जन से बिहार भयभीत, 24 घंटे बाद भी इंग्लैंड से लौटे लोग नहीं आए जांच को

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : जिस तरह से समय के साथ लोग अपने आप को बदलते हैं, वैसे ही कोरोना भी देश में नए रूप में आ गया है. दरअसल हम बात कर रहे हैं कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की. जो इंग्लैंड के बाद पूरे विश्व में फ़ैल रहा है. ये स्ट्रेन बेहद ताकतवर है और इसकी फैलने की दर काफी तेज है. बता दें देश में नए स्ट्रेन के 20 संक्रमित मिल चुके हैं और अब, कोविड के नए स्ट्रेन का डर बिहार में भी आ चुका है।

इसी डर को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य समिति ने पटना के सदर अस्पताल समेत सभी अनुमंडलीय, रेफरल अस्पतालों के अलावा शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रिटेन से आए 92 यात्रियों की सूची देकर 24 घंटे में RT-PCR जांच कराने का मंगलवार को निर्देश दिया था।

लेकिन पड़ताल में सामने आया है कि बुधवार को 24 घंटे बीतने के बावजूद जांच के लिए कुछ ही लोग हाजिर हुए हैं। इस पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा है कि जितने भी यात्री आएं है सबको ट्रेस कर के जाँच किया जाएगा । मंगल पांडेय ने कहा कि यह बीमारी कई तरह के अनुभव दे गया है । समय समय पर इस बीमारी से संबंधित कई बातें सामने आई । इस बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग पहले भी सचेत था आज भी सचेत हैं ।

अभिषेक सिंह की रिपोर्ट 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.