City Post Live
NEWS 24x7

बोर्ड के अध्यक्ष के बचाव में उतरे शिक्षा मंत्री, कहा-अध्यक्ष पाक साफ़, नहीं हुआ है गड़बड़झाला

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष का काम सराहनीय ,उन्हें बदनाम करने की हो रही है बड़ी शाजिष

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाईव : बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा  गोपालगंज से मैट्रिक परीक्षा आंसरशीट्स घोटाला उजागर होने से काफी चिंतित और परेशान हैं.उन्होंने सिटी पोस्ट पोस्ट लाईव के संपादक श्रीकांत प्रत्यूष से खास बातचीत में कहा कि ये अजीबोगरीब घटना है .यह घटना साबित करती है कि बोर्ड को बदनाम करने की बड़ी शाजिष कोई न कोई रच रहा है.शिक्षा मंत्री ने कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बहुत काम किया है अपने कार्यकाल में.उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल से अगर पहले की तुलना की जाए तो पता चलेगा कि मेरे कार्यकाल में कोई घपला घोटाला सामने नहीं आया है.रिजल्ट निकलने से से पहले बोर्ड हर कदम फूंक फूंक कर उठा रहा है.

मंत्री ने कहा कि पहले और आज की तारीख में बहुत अंतर आया है.पहले कुछ हजार छात्र थे अब लाखों लाख छात्र परीक्षा देते हैं.तमाम सतर्कता के वावजूद कोई न कोई चूक हो ही जाती है.लेकिन इस चूक या छोटी भूल को एक बड़ा अपराध साबित करने की जो खतरनाक शाजिष चल रही है,वह चिंता का विषय है.मंत्री ने कहा कि इसबार बोर्ड के रिजल्ट में कोई शिकायत नहीं आये ,हर कदम फूंक  फूंक कर उठाया गया.लेकिन देखिये अब आंसरशीट्स ही गायब कर दिया गया.उस आंसरशीत को अगर कोई बेचेगा तो आठ दस रुपये किलो के भाव से ही बिकेगा.कोई हजार दो हजार के लिए चोरी का इतना बड़ा रिस्क तो लेगा नहीं.जाहिर है मकसद बिहार बोर्ड को बदनाम कर देना है.मंत्री ने कहा कि आंसरशीट्स गायब होने से बोर्ड के रिजल्ट जारी करने में कोई अड़चन नहीं आयेगी.आंसरशीट्स के मार्कस बोर्ड को पहले ही मिल चुके हैं.ये पूछे जाने पर कि वगैर आंसरशीट्स के आप मेरिट लिस्ट के छात्रों का वेरिफिकेशन कैसे होगा या स्क्रूटनी कैसे संभव होगा,मंत्री ने कहा कि कोई न कोई तरीका अपनाया जाएगा .छात्रों के दूसरे विषय के प्राप्तांक के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा .

बीजेपी एमलसी नवल किशोर यादव द्वारा बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर पर निशाना साधे जाने और घपला घोटाला किये जाने के साथ साथ उसकी सीबीआई जान की मांग पर मंत्री ने कहा कि नवल यादव एक शिक्षाविद हैं,छात्रों के हित में सवाल उठाना उनका काम है.लेकिन उनके आरोपों में कोई दम नहीं है.अपनी ही पार्टी के नेता पूर्व शिक्षा मंत्री द्वारा बोर्ड में धांधली के आरोप लगाए जाने के बारे में शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें भी समझ में नहीं आया कि ऐसा वो कैसे कर सकते हैं ? मंत्री ने  कहा कि अब उनकी समझ में भी बात आ गई तभी तो दुबारा उन्होंने कुछ नहीं बोला .जाहिर है अशोक चौधरी को पार्टी की तरफ से बोर्ड अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोले जाने को लेकर फटकार लगाईं जा चुकी है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.