City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के 19 जिलों में सुखाड़ के आसार ,राज्य सरकार अलर्ट ,तैयारी शुरू

कृषि विभाग के मुताबिक 18 जून तक अनुमानित आंकड़ों से 23 फीसद कम बारिश हुई है

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाईव :बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी खबर है.मौसम विभाग ने इसबार बिहार के डेढ़ दर्जन जिलों में सुखाड़ की आशंका जताई है.जून के पहले सप्ताह में होने वाली प्री मॉनसून बारिश ने भी किसानों को के चहरे पर सिकन ला दिया है.कृषि विभाग के मुताबिक 18 जून तक अनुमानित आंकड़ों से 23 फीसद कम बारिश हुई है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा सिर्फ 13 फीसद था. पिछले साल की तुलना में इस बार अभी तक आधी बारिश हो सकी है जिका सीधा असर धान के बिचड़े पर पड़ रहा है.

अभी से राज्य के 19 जिलों के  सूखे की चपेट में आने की संभावना दिखने लगी है.इन जिलों में जून में अभी तक 50 फीसद से भी कम बारिश हुई है.किसान संकट में हैं . खरीफ के बिचड़े पर सूखे का असर पड़ रहा है. बड़ी संख्या में धान के बिचड़े की बुआई नहीं हो सकी है. जिन्होंने बिछड़े की बुवाई की है , उनके खेत सूख गए हैं. हालांकि, कुछ जिलों में अच्छी प्री मॉनसून बारिश भी हुई है.

भारतीय मौसम विभाग ने बिहार में मॉनसून के प्रवेश का अनुमान जून के दूसरे सप्ताह में 10 से 12 जून के बीच किया था, किंतु छह दिन बाद भी इसका अता-पता नहीं है. उल्टे गर्म हवाएं एवं लू चल रही हैं. ऐसे में स्थानीय कारणों से भी बारिश के आसार बहुत कम रह गए हैं.हालांकि, राज्य सरकार बाढ़ एवं सुखाड़ दोनों ही स्थितियों से मुकाबले की तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिंचाई के लिए डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के मुताबिक सब्सिडी देने का निर्देश दे दिया है.

मौसम विभाग ने पिछले साल की तरह इस बार भी बिहार में अच्छी बारिश की संभावना जताई है. ज्यादा और कम बारिश के हालात बिहार के लिए अनुकूल नहीं मानी जाती हैं. पिछले साल तो कई जिलों में बाढ़ और सुखाड़ दोनों के हालात एक साथ उत्पन्न हो गए थे. पिछले साल से सबक लेते हुए राज्य सरकार ने सभी प्रमंडलों एवं जिलों के पदाधिकारियों को पहले ही अलर्ट कर दिया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.