City Post Live
NEWS 24x7

“सिक्यूरिटी एण्ड पुलिसिंग 2020” में भाग लेने लंदन गए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

“सिक्यूरिटी एण्ड पुलिसिंग 2020” में भाग लेने लंदन गए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय

सिटी पोस्ट लाइव : सरकारी दौरे पर खास सेमिनार में शिरकत करने लंदन गए बिहार के डीजीपी ने लंदन से लगातार जानकारी साझा की है. एक अलग और नए तेवर वाले पुलिस अधिकारी के रूप में ख्यातिलब्ध डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय लंदन से देशवासियों को कह रहे हैं कि मैं अभी तीन दिनों से सरकारी काम से लंदन में हूँ. यहाँ अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एक इवेंट हो रहा है जिसका नाम है “सिक्यूरिटी एण्ड पुलिसिंग 2020″। इसमें दुनिया के लगभग 60 देशों से प्रतिनिधि आए हैं. भारत से केवल बिहार और केरल के DGP आए हैं. भारत से बहुत मित्रों का अनुरोध है कि उनको यहाँ से कुछ सूचनाएँ, विशेष जानकारियाँ और कुछ तस्वीरें भेजूँ . बहुत व्यस्त कार्यक्रम होता है ।सुबह से शाम तक दुनियाँ भर के लोगों से मिलना जुलना,बातचीत,उनकी कार्यसंस्कृति को समझना,नए नए वैज्ञानिक अनुसंधानों की जानकारी, नए नए आधुनिक हथियारों और तकनीक की जानकारी आदि में समय देना होता है ।मैं लंदन कई बार आ चुका हूँ । हमें यहाँ का रहन-सहन और नियमों से बंधे लोगों के जीवन से बहुत कुछ सीखने और समझने को मिला है । बिहार और यूपी को मिला दें, तो वह लंदन हो जाएगा । आश्चर्य होता है कि इस छोटे से देश ने विश्व के आधे देशों पर राज किया। हमें यहाँ आकर हर बार कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है ।

राष्ट्रप्रेम,अनुशासन,समय के सदुपयोग,कानून के भय और सम्मान सहित विवादों से बचने की वजह से ब्रिटेन है आगे

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे “सिक्यॉरिटी ऐंड पुलिसिंग 2020” कॉन्फ्रेंस में शामिल होने लंदन गए हुए हैं ।इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कुछ वीडियो पोस्ट किये हैं और हमसे ह्वाट्स एप कॉल के जरिये खलकर अपने विचार साझा किए हैं ।लंदन से उन्होंने कहा है कि भारत के लोगों को यहां के लोगों से देशभक्ति सीखने की जरुरत है ।यहाँ के लोगों में देशभक्ति और देशप्रेम कूट-कूट कर के भरा हुआ है । उन्होंने आगे कहा है मैं कई बार इंग्लैंड आ चुका हूँ और हर बार हैरान होता हूँ कि ऐसी कौन-कौन सी खास बात है इस मुल्क में,जो इतना छोटा सा देश होते हुए भी इतना खुशहाल है ।अगर अविभाजित बिहार और यूपी को मिला दिया जाए,तो इतना ही बड़ा यह देश है ।लेकिन इतने से छोटे देश ने दुनिया की आधी आबादी पर सैकड़ों साल पहले शासन किया है ।मैंने इस सवाल का जवाब ढूँढने की हर यात्रा के दौरान कोशिश की ।आखिरकार हमने जबाब तलाश लिए ।हिंदुस्तान और बिहार के लोगों को यहाँ से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है ।

यहाँ के लोग अपने देश से बहुत प्रेम करते हैं । छोटी-छोटी बातों जैसे जाति और महजब के नाम पर लड़ते नहीं है ।गली,नली,नाला,खेत,खलिहान, मकान,दुकान और छोटी-छोटी बातों पर,लड़ाई में अपनी ऊर्जा नहीं लगाते हैं ।इनके जीवन में समय का बहुत अनुशासन है ।ये लोग समय की कीमत जानते हैं । यहाँ के लोग कानून से डरते भी हैं और कानून का सम्मान सहित कानून का पालन भी करते हैं ।छोटी नौकरी और बड़ी नौकरी का यहाँ पर बहुत बड़ा भेद नहीं है ।यहाँ काम के प्रति लगन और समर्पण है ।डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने इसके अलावे लंदन के लोगों के लिए कहा कि ये अपने लिए कानून बनाते हैं और उसका सख्ती से पालन करते हैं ।सड़क पर जब चलते हैं तो कोई भेद नहीं रखते ।हमारे यहाँ कानून से ना कोई डरते हैं और ना ही कानून की ईज्जत ही करते हैं ।हिंदुस्तान में,खासकर बिहार में,अनुशासन भी नहीं है ।लोग छोटी-छोटी बातों पर लड़ते रहते हैं ।इसीलिए हमें इन लोगों से सीखना चाहिए ।साथ ही उन्होंने यह भी कहा की अपने कार्य क्षेत्र के दौरान मैं विदेशों में बहुत घुमा हूँ ।

लेकिन फिर भी कहूँगा कि हिंदुस्तान विश्व में बहुत और सबसे अधिक खूबसूरत है ।सारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्ता हमारा ।वो लंदन से ब्रिस्टल जा रहे थे ।वहाँ पर उन्होंने क्रांतिकारी समाज सुधारक राजा राम मोहन राय की प्रतिमा का दर्शन किया और वहाँ बसे हुए भारतीय लोगों से भी मुलाकात की ।उन्होंने सेंट्रल लंदन के ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट पर खड़े होकर कहा कि यहाँ ट्रैफिक कानून का पालन बहुत शख्ती से किया जाता है ।हमें यह सीखना चाहिए ।तीन दिवसीय इंग्लैंड दौरे पर गए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का दौरा 5 मार्च को खत्म हो गया ।दौरे से मुतल्लिक कोई भी जानकारी, उन्होंने किसी से भी साझा नहीं की ।जाहिर सी बात है कि ऐसे कॉन्फेंस की जानकारियाँ बेहद गोपनीय होती हैं ।वाकई अपने तिलस्मी अंदाज से पुलिसिंग और लोगों से प्रखर संवाद करने में महारथ हासिल रखने वाले डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय,जब बिहार लौटेंगे,तो ना केवल बिहार बल्कि देश के लिए अनमोल ज्ञान और विचार लेकर आएंगे ।विचारवान और समझदार लोगों को उनकी वापसी का, बेसब्री से इंतजार है ।वे 8 मार्च को हिंदुस्तान पहुँचेंगे ।

पीटीएन मीडिया ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.