सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में मानसून कहर बनकर धारह है. मंगलवार को बारिश के साथ हुए वज्रपात में बिहार के 20 लोगों की जान चली गई है. बिहार में एक माह के अंदर करीब 200 से ज्यादा लोगों की मौत वज्रपात के कारण हो चुकी है.मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी कर दिया है.अगले 24 घंटे भी आफत के घंटे बिहार के लिए साबित होनेवाले हैं.हालांकि सुबह में आसमान साफ़ नजर आ रहा है.
मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आकर बांका जिले में 6, नालंदा में 4, जमुई में 3 गया में 2 और लखीसराय, नवादा औरंगाबाद और बेगूसराय में एक-एक की मौत हुई है. मरने वाले लोग वालों में कोई खेत में काम कर रहा था तो कोई मवेशी चरा रहा था. इस दौरान ही वज्रपात हुआ. जिससे 20 लोगों की मौत हो गई. बांका के शंभूगंज प्रखंड रविंद्र यादव, गीता देवी और सुजीत खेत में काम कर रहे थे. इस दौरान ही बारिश के साथ वज्रपात हुआ, बेलहर में चौड़ा गांव में भी नागेंद्र दास खेत में काम कर रहे थे. बिहारशरीफ में गोविंदपुर गांव में कई युवक एक साथ मवेशी चरा रहे थे. इस दौरान वज्रपात हुआ और एक ही जगह पर तीनों की मौत हो गई.
गौरतलब है कि उत्तर बिहार के 8 जिलों में बाढ़ से तबाही शुरू होगी है.कई जिलों के सैकड़ों गावं जलमग्न हो चुके हैं.लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुँचाने का काम NDRF ने शुरू कर दिया है.बाढ़ राहत शिविरों में लाखों लोग शरण लिए हुए हैं.उनके लिए कम्युनिटी किचेन चलाया जा रहा है.उनके बीच प्लास्टिक बांटे जा रहे हैं ताकि वो बारिश से किसी तरह से अपना बचाव कर सकें.
Comments are closed.