कैबिनेट का फैसला: घूसखोरों को पकड़वाइए और पाइए इनाम.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार कैबिनेट की बैठक में आज कुल 16 एजेंड़ों पर मुहर लगी है.लेकिन इसमें सबसे अहम है घूसखोरों को पकडवाने पर ईनाम .अगर कोई किसी घूसखोर सरकारी कर्मचारी-अधिकारी को गिरफ्तार करवाते हैं तो उसे इनाम दिया जाएगा.बिहार कैबिनेट ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने को लेकर बड़ी पहल की है.अगर आप किसी घूसखोर सरकारी मुलाजिम को पकड़वाते हैं तो आपको एक हजार रू से लेकर 50 हजार रू तक राशि इनाम में दी जाएगी.इसके साथ हीं आपका नाम-पता गुप्त रखा जाएगा.
बिहार सरकार ने इसके लिए पुरस्कार कोष का गठन किया है.इसी कोष की राशि से पुरस्कार दिया जाएगा.इसके अलावे कोर्ट तक आने-जाने का खर्च भी राज्य सरकार हीं देगी.ट्रेन का भाड़ा से लेकर आने जाने के दौरान 2 सौ रुपये खाने पीने के लिए भी देंगी.इसके अलावे पटना मेट्रो के लिए अतिरिक्त188 पद सृजित किए गए हैं.पद सृजन पर कैबिनेट की मुहर लग गई है.
बिहार के 147 नवसृजित विद्यालय के लिए 98 करोड़ रुपए रिलीज किए गए हैं. इस राशि से आधारभूत संरचना का निर्माण होगा. हर स्कूल में दो-दो शौचालय और एक चापाकल लगेगा. कुल 191 करोड़ रुपये की मिली है प्रशासनिक स्वीकृति मिली है.वहीं ग्रामीण कार्य विभाग के 13 सहायक अभियंता की नौकरी पक्की हो गई है.