कैबिनेट का फैसला :आंगनवाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि
सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 8 एजेंडों पर मुहर लगी है. बिहार के आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के लिए एक अच्छी खबर है. वेतन वृद्धि की मांग को लेकर आंदोलन चला रही आंगनबाड़ी वर्कस की मांग को बिहार सरकार ने मान लिया है. कैबिनेट ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दे दी है. आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय अब 3500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 4500 रुपये कर दिया गया है. सहायक सेविका का मानदेय 2250 प्रति माह से बढ़ाकर 3500 रुपये प्रति माह और सहायिकाओं को 1500 रुपये से बढ़ाकर 2250 रुपये प्रति माह कर दिया गया है.
गौरतलब है कि मानदेय में वृद्धि को लेकर आंगनबाड़ी वर्कस लगातार आंदोलन चला रही थी. आंगनबाड़ी वर्कस के मानदेय वृद्धि पर सरकारी खजाने पर 55 करोड़ 58 लाख का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा. बिहार कैबिनेट ने आर ब्लॉक -दीघा सड़क निर्माण के लिए 379 करोड़ की स्वीकृति दी है. इपीसी पद्धति से इस सड़का का निर्माण होगा. इसके तहत फ्लाई ओवर, ब्रिज, फोर लेन और ड्रेनेज का निर्माण किया जाएगा.
बिहार कैबिनेट की बैठक में किसान कल्याण अभियान के लिए लिए 32.50 करोड़ की स्वीकृत की गई है. श्रम संसाधन विभाग के 65 अनुदेशक को नियमितीकरण पर कैबिनेट की मुहर लग गई है. हरित क्रांति योजना के लिए 29.14 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. दरभंगा के बड़गांव में ओपी समेत कुल 17 पदों के सृजन को भी मंजूरी दी गई है. लेकिन सबसे ज्यादा फायदे में आंगनबाड़ी सेविकायें हैं.
Comments are closed.