सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बोर्ड ने दसवीं के रिजल्ट आखिरकार जारी कर दिए गए हैं. इस बार 80.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पिछले साल बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा में 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. इस साल रोहतास के हिमांशु राज ने टॉप किया है. उन्होंने 96.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
ये भी पढ़े : करण जौहर के घर में काम कर रहे 2 नौकरों को हुआ कोरोना
इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 14,94,071 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे. जिसमें 7,29,213 छात्र तथा 7,64,858 छात्राएं थे। इस बार कुल 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,24,217 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 2,75,402 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं.
इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले बिहार के 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा नीचे दिए माध्यमों से भी छात्र-छात्राएं रिजल्ट देख सकते हैं, जिनमें मोबाइल एसएमएस भी शामिल है. रिजल्ट जारी करते ही बिहार ने इतिहास रच दिया. बिहार कोरोना काल में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.
Comments are closed.