City Post Live
NEWS 24x7

बिहार बोर्ड के सामने आज भी जोरदार हंगामा और प्रदर्शन, पुलिस के साथ नोंकझोक

AISF के छात्रों ने इंटर कॉउन्सिल से बोर्ड ऑफिस तक जुलूस निकाला,किया जमकर प्रदर्शन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाईव : बिहार बोर्ड के 10 वीं का रिजल्ट 26 जून को आना है.लेकिन अभी भी दो सप्ताह पहले जारी इंटर के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इंटर परीक्षाफल में गड़बड़ी  और मैट्रिक परीक्षा के आंसरशीट्स के चोरी हो जाने के मामले को लेकर छात्रों का हंगामा आज भी जारी है. इंटर कॉउन्सिल के बाहर AISF के छात्रों का सुबह से ही उग्र प्रदर्शन चल रहा है. AISF के छात्रों ने इंटर कॉउन्सिल से बोर्ड ऑफिस तक जुलूस निकाला .छात्रों का प्रदर्शन देखते देखते उग्र हो गया.उन्होंने बोर्ड  ऑफिस के गेट को तोड़ने का प्रयास भी किया .इस दौरान काउंसिल के गार्ड और छात्रों के बीच हिंसक झड़प भी हुई. पुलिस के मौजूद रहने के बावजूद भी छात्रों का उग्र प्रदर्शन जारी है. छात्र बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर की बर्खास्तगी की भी मांग कर रहे हैं.

छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए कोतवाली पुलिस बिहार बोर्ड के दफ्तर पहुँच गई . अतिरिक्त बल के साथ पहुंची कोतवाली पुलिस के अधिकारी छात्रों और छात्र संगठनों के लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. गेट फांदकर कुछ कार्यकर्ता बोर्ड आफिस में अंदर भी घुस गए. किसी तरह पुलिस ने उन्हें पकड़ा .AISF संगठन के 5 सदस्य के साथ  बोर्ड ऑफिस में वार्ता चल रही है.

गौरतलब है कि पिछले दो सप्ताह से इंटर के रिजल्ट को लेकर हंगामा और प्रदर्शन चल रहा है.इस बीच बिहार बोर्ड में आंसर शीट गायब होने के मालने ने तूल पकड़ लिया है. एक बार फिर से बिहार बोर्ड की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल बिहार के गोपालगंज जिले में मैट्रिक परीक्षा की 213 बैग आंसर शीट गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. आंसर शीट के गायब होने की जानकारी तब हुई जब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कुछ छात्रों की उत्तर पुस्तिका की मांग की.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.