City Post Live
NEWS 24x7

ब‍िहार बोर्ड लगातार दूसरे साल समय से जारी करने जा रहा है रिजल्ट.

मार्च महीने में अन्तर का रिजल्ट जारी कर बिहार बोर्ड ने बनाया देश में एक नया रिकॉर्ड, जानें कैसे?

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट के वार्षिक परीक्षा 2021 के तीनों संकाय (वाणिज्य,विज्ञानं  और कला) के साथ वोकेशनल कोर्स का रिजल्ट अब से थडी देर में जारी हो जाएगा. आज शुक्रवार को दोपहर तीन बजे शिक्षा मंत्री रिजल्ट जारी करेगें.सबसे ख़ास बात ये है कि इंटर की परीक्षा समाप्‍त होने के मात्र 40 दिन के अन्दर रिजल्ट घोषित हो रहा है. इंटर की परीक्षा एक से 13 फरवरी तक ली गई थी. इंटर परीक्षा में इस बार 13 लाख 50 हजार 233 परीक्षार्थ‍ियों ने एग्‍जाम के ल‍िए फार्म भरा था.एक महीना के अन्दर ही रिजल्ट भी तैयार है.

बिहार  बोर्ड ने लगातार दूसरे साल समय से मार्च में रिजल्ट जारी कर देशभर में नया कीर्तिमान बनाया है. बोर्ड की मानें तो इंटर की परीक्षा समाप्‍त होने के मात्र 40 दिनों में रिजल्ट घोषित हो रहा है. बिहार बोर्ड देश का पहला ऐसा बोर्ड होगा जो 2021 की इंटर परीक्षा का रिजल्ट मार्च में जारी कर रहा है.

गौरतलब है कि वर्ष 2020 में बिहार  बोर्ड ने महज 43 दिन में ही रिजल्ट घोषित कर दिया था.बिहार बोर्ड ने जल्‍द रिजल्ट तैयार करने के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाया है, जिसकी मदद से इतना जल्‍दी रिजल्ट तैयार हो सका है.बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार इस सॉफ्टवेयर की मदद से रिजल्ट 16 गुना तेजी से तैयार होता है और इसमें गलती की संभवना न के बराबर होती है.वर्ष 2020 में फरवरी में परीक्षाएं हुई थी और बिहार  बोर्ड ने 24 मार्च को रिजल्ट जारी कर दिया था. वर्ष 2019 में वार्षिक परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू हुई थीं और रिजल्‍ट 30 मार्च को जारी किये गए थे.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.