बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई,28 सितंबर के बाद देना होगा फाइन
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म तथा परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ा दी है. अब परीक्षार्थी 28 सितंबर तक बिना फाइन के फॉर्म भर सकते हैं. जबकि 29 सितंबर से चार अक्तूबर तक लेट फाइन के साथ परीक्षा फॉर्म भरा जा सकेगा. परीक्षार्थी को विलंब शुल्क के रूप में 100 रुपये प्रति छात्र अतिरिक्त देना होगा.यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी.
गौरतलब है कि पहले मैट्रिक के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 सितंबर 2018 तक रखी गई थी. लेकिन विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गयी. बता दें इस वर्ष आयोजित मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों के साथ ही वार्षिक परीक्षा के लंबित परीक्षाफल, स्क्रूटनी व पूर्व में निर्गत बिना फोटो के अंक पत्र के बदले फोटोयुक्त अंक पत्र समेत अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र तथा क्रॉस लिस्ट आदि 27 सितंबर से संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध रहेगा.
इस दौरान बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सभी विद्यालयों के प्रधान खुद या अपने प्रधिकृत दूत के माध्यम से संबंधित डीईओ ऑफिस से अंक पत्र आदि प्राप्त कर संबंधित परीक्षार्थियों को अविलंब देना सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही विद्यार्थी भी अपने विद्यालय से संपर्क कर अपना अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र आदि प्राप्त कर लेंगे.
यह भी पढ़ें – पीएमसीएच में तीसरे दिन भी जारी है हड़ताल,अब तक 17 से ज्यादा मरीजों की मौत
Comments are closed.